अरैन: साइबर ठगी के मामले में थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पुलिस टीम ने पीड़ितों को दिलवाई ठगी की रकम
Arain, Ajmer | Jan 26, 2026 पुलिस की तत्परता से वापस मिली साइबर ठगी की रकम अरांई पुलिस थाने के कांस्टेबल सूरज का रहा विशेष योगदान पीड़ितों को वापस मिली रकम सोमवार रात्रि 9:00 बजे मिली जानकारी अराई पुलिस ने तत्परता के साथ कार्रवाई करते हुए पीड़ितों को ठगी की रकम वापस दिलवाने में सफलता हासिल की।पीड़ित धौलपुरिया निवासी मंगलम जांगिड़ व अराई निवासी सरदार प्रजापत हुए थे ठगी के शिकार।