चंदौली: छठ महापर्व की आस्था में डूबा शहर, साव जी के पोखरे पर हजारों व्रति महिलाओं ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया
लोक आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर सोमवार की शाम जनपद श्रद्धा और भक्ति में सराबोर रहा। जिले के प्रमुख छठ घाटों पर हजारों व्रति महिलाओं ने अस्तचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर परिवार की सुख समृद्धि की कामना की। सबसे अधिक भीड़ चंदौली नगर के साव जी के पोखरे पर देखने को मिला, जहां व्रति महिलाओं और श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।