कोईलवर: कुलहड़िया टोल प्लाजा के पास खड़ी 144 चक्कों की विशाल गाड़ी, रास्ते के सर्वे में निकले चालक और सुपरवाइजर
बक्सर–पटना फोरलेन पर कुलहड़िया टोल प्लाजा के पास शुक्रवार को एक 144 चक्कों वाली विशाल ट्रांसपोर्ट गाड़ी खड़ी देख लोगों में कौतूहल का माहौल रहा। , यह गाड़ी गुजरात से बरौनी रिफाइनरी के लिए भारी टैंक लेकर जा रही है। रास्ते में कुछ जगहों पर मोड और पुल पार करने में तकनीकी दिक्कतें आने की संभावना को देखते हुए चालक व सुपरवाइजर आगे का रास्ता सर्वे को निकले।