जैतहरी: रोशनी से जगमगाया नगर, धूमधाम से मनाई गई दीपावली
दीपों का पर्व दीपावली सोमवार की रात नगर भर में हर्षोल्लास और उमंग के साथ मनाया गया। घरों, दुकानों और सड़कों पर सजी रंग-बिरंगी रोशनी ने पूरे शहर को जगमगा दिया,यह तस्वीर सोमवार रात करीब 9 बजे की है, जब शहर की गलियों में दीपों की लौ और पटाखों की आवाज़ से उत्सव का माहौल चरम पर था।