आगरा: ताजगंज में दबंग का आतंक, स्टील ड्रम से व्यापारी पर जानलेवा हमला, CCTV हुआ वायरल, कानून व्यवस्था पर उठे सवाल
आगरा के ताजगंज क्षेत्र में दबंगई का गंभीर मामला सामने आया है। थाने का नाम लेकर वसूली कर रहे दबंग ने विरोध करने पर व्यापारी पर स्टील ड्रम से जानलेवा हमला कर दिया। पूरी घटना CCTV में कैद हो गई, जिसका वीडियो वायरल है। व्यापारी लहूलुहान हुआ। ताजगंज थाने में तहरीर के बाद भी कार्रवाई न होने से व्यापारियों में रोष और दहशत का माहौल है।