चंदनकियारी: वरिष्ठ अनुभाग अभियंता रेल पथ, भोजूडीह में शिल्प देव बाबा विश्वकर्मा की धूमधाम से हुई पूजा-अर्चना
चंदनकियारी प्रखंड अंतर्गत वरिष्ठ अनुभाग अभियंता रेल पथ भोजूडीह में आज बुधवार समय लगभग साढ़े ग्यारह बजे शिल्प देव बाबा विश्वकर्मा की धूमधाम से पूजा अर्चना की गई।वरिष्ठ अनुभाग अभियंता के वक्ताओं ने बताया कि आज शिल्प देव बाबा (विश्वकर्मा ) का पूजा बहुत ही उत्साह और हर्ष उल्लाह के साथ मनाया गया। रेल पथ भोजूडीह में विगत 70 वर्षों से बाबा विश्वकर्मा जी का पूजा।