छिबरामऊ: अडनापुर में कई दिनों से बिजली आपूर्ति ठप होने से ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, विद्युत सप्लाई सही करने की उठाई मांग
सौरिख के अडनापुर में बिजली विभाग द्वारा सुचारू रूप से नहीं मिल रही बिजली ग्रामीण परेशान गर्मी के समय बिजली न मिलने से ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए जताई नाराजगी। छिबरामऊ तहसील क्षेत्र के सौरिख के अडनापुर गांव में ग्रामीणों को हो रही काफी दिक्कत विद्युत व्यवस्था जल्द सुधार करने को लेकर मांग की। बिजली विभाग ने बताया बिल बकाए की बजह से सप्लाई बन्द।