जयसिंहपुर: गोविंदपुर में भैंस चोरों के चोरी का विरोध करने पर पशु मालिक को पीटा,इलाज के दौरान पशु मालिक की हुई मौत
कूरेभार थाना क्षेत्र के गोविंदपुर के रहने वाले सुभाष पाल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीती रात सरिया में बंधी भैंस को कुछ चोर चोरी कर रहे थे,खटपट की आवाज सुनकर उसके पिता जग गए और देखा तो कुछ अज्ञात चोर उसके भैंस को चोरी के फिराक में थे तो वह चोरों का विरोध किया,लेकिन चोरों ने अज्ञात हथियार से उनके सर में मार दिया जिससे वह वही गिर कर अचेत हो गए।