स्टेशन रोड स्थित शराब दुकान के आसपास शराबियों का जमावड़ा लग जाता है।खुलेआम शराबियों को बैठाकर शराब पिलाने का सिलसिला चालू हो जाता है और यह दौर डेर रात तक उहीं चलता रहता है कलेक्ट्रेट से बाजार जाने वाली यह मुख्य सड़क से आला अधिकारियों का आना जाना बना रहता है परन्तु पता नहीं इन शराबियों पर नजर किउ नहीं पड़ती वहीं। स्थानीय रहवासी खासे परेशान हैं।