गदरपुर: तिलपुरी इलाके में ट्रेन की चपेट में आकर एक हाथी हुआ घायल, तड़पता रहा हाथी, सोता रहा वन विभाग
शनिवार को पीपल पड़ाव रेंज के तिलपुरी इलाके में एक दर्दनाक घटना सामने आई। जंगल से गुजर रही रेलवे लाइन पर एक हाथी ट्रेन की चपेट में आ गया। टक्कर लगते ही हाथी पास में बने एक गड्ढे में जा गिरा।जो दलदल में बदल चुका था।हैरानी की बात यह है कि हाथी पिछले 15 घंटे से अधिक समय तक दलदल में फंसा तड़पता रहा। लेकिन वन विभाग उसे बाहर निकालने में नाकाम साबित हुआ।