बड़ागांव कहार में एक आंख और बिना नाक के बकरे का जन्म, ग्रामीणों में कौतूहल का बना हुआ है जिले के ग्राम बड़ागांव कहार में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां एक बकरी ने एक साथ दो बच्चों को जन्म दिया। इनमें से एक बकरा जन्म से ही असामान्य अवस्था में पैदा हुआ है। ग्रामीणों के अनुसार इस बकरे की केवल एक ही आंख है, नाक पूरी तरह से विकसित नहीं हुई है और वह मुंह के