झुंझुनू: झुंझुनू शहर में मंदिरों में घट स्थापना नवरात्रों को लेकर स्काउट गाइड और चंचल नाथ जी टीले पर बनाया गया माता का दरबार
नवरात्रि के त्यौहार को लेकर झुंझुनू शहर के मंदिरों में घट स्थापना की गई है साथ ही सोमवार को सुबह 10:बजे झुंझुनू शहर के स्काउट गाइड परिसर व चंचल नाथ जी टीले पर भी माता का दरबार बनाया गया है हर वर्ष की भांति यहां पर भी सैकड़ो श्रद्धालु जाकर माता की पूजा अर्चना करते हैं स्काउट गाइड और चंचल नाथ जी टीले पर महाराज ओम नाथ जी ने पूजा अर्चना कर घट स्थापना की