घुमारवीं: हैंडबॉल नर्सरी मोरसिंघी की बेटियों ने दिखाई मिसाल, सड़क के गड्ढे भरकर किया जनसेवा का काम
हैंडबॉल नर्सरी मोरसिंघी की बेटियों ने समाजसेवा की मिसाल पेश करते हुए घुमारवीं–कुठेड़ा सड़क को ठीक करने का जिम्मा उठाया। बरसात के चलते सड़क पर जगह-जगह गड्ढे पड़ गए थे, जिससे आम लोगों को आवाजाही में भारी दिक्कतें आ रही थीं। नर्सरी की इन बेटियों ने बिना किसी संसाधन के अपनी मेहनत और लगन से कई किलोमीटर तक सड़क के गड्ढों को भर दिया।