मालपुरा: उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने मालपुरा विधानसभा के एस आई आर कार्य की प्रगति की जांच की
Malpura, Tonk | Nov 29, 2025 आज शनिवार की शाम तकरीबन 5:00 बजे मालपुरा पहुंचे उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने मालपुरा विधानसभा क्षेत्र में चल रहे राष्ट्रीय कार्यक्रम एस आई आर की जांची प्रगति, जिला अधिकारी ने स्थानीय अधिकारियों एवं बी एल ओ से भी लिया फीड बेक, एस आई आर कार्य को पूर्ण जिम्मेदारी से पारदर्शीता से पूर्ण करने के दिए निर्देश