सैदपुर दिघवारा निवासी शैलेन्द्र कुमार साह वर्षों से मिट्टी और पुआल से मां सरस्वती की आकर्षक मूर्तियां बनाकर न केवल आस्था को आकार दे रहे हैं, बल्कि इसे अपना जीविका–पर्जन का प्रमुख साधन भी बना चुके हैं।बुधवार दोपहर तीन बजे उन्होंने बताया कि पिछले करीब बीस वर्षों से हुए पूरे परिवार के सहयोग से इस कार्य में लगे परिवार के सभी सदस्य मूर्ति निर्माण की विभिन्न......