रावतभाटा: रावतभाटा परमाणु परियोजना के कर्मियों को बड़ी सौगात, विभागीय बस अब चित्तौड़गढ़ होते हुए उदयपुर तक दौड़ेगी
परमाणु बिजलीघर से जुड़े अधिकारियों ने सोमवार रात 8 बजे बताया कि रावतभाटा फेस टू डी-सेप्शल कॉलोनी से चलने वाली विभागीय विशेष बस अब उदयपुर तक पहुंचेगी। पहले इसका अंतिम पड़ाव चित्तौड़गढ़ था, लेकिन कर्मचारियों की सुविधा को देखते हुए मार्ग का विस्तार किया गया है। रविवार को बस ने अपना पहला सफर तय किया। सुबह 5 बजे रावतभाटा से शुरू होकर बस चित्तौड़गढ़, सांवलियाजी और