कैलारस अस्पताल पर परिजन तीन घायलो को लाए। घायल बनवारी उसका बेटा विकास भतीजा बृजेश था। जानकारी देते हुए कहा कि तीनो ग्राम पूछरी में आयोजित भंडारे में सम्मिलित होकर वापस टुड़िला आ रहे थे, इसी दौरान पहाड़ीपासोन के पास ई रिक्शा ने टक्कर मार दी। ड्यूटी डॉक्टर ने सभी को प्राथमिक उपचार दिया गंभीर घायल बृजेश को मुरैना रेफर किया। घटना आज 7 जनवरी को शाम 5 बजे की है ।