जोकिहाट प्रखंड अंतर्गत ग्रामीण कार्य विभाग अररिया के कार्यपालक अभियंता और कनिष्ठ अभियंता ने जोकिहाट विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न क्षतिग्रस्त पुलों और सड़कों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान करहारा क्षतिग्रस्त पुल, मियाँपुर पुल, गिरदा पंचायत के भुना क्षेत्र की जर्जर सड़कें, बंगलाकोल पुल और मजगवां पुल एप्रोच रोड की स्थिति को बारीकी से परखा गया।