अंबाह: सेवा से सुख का संदेश: आनंद गांव गोठ में स्वच्छता अभियान, श्रमदान और शिक्षा सामग्री वितरण से सेवा पखवाड़े की शुरुआत
Ambah, Morena | Sep 17, 2025 मध्य प्रदेश राज्य आनंद संस्थान की पहल पर आचार्य आनंद क्लब द्वारा बुधवार दोपहर 2 बजे आनंद गांव गोठ, अंबाह में सेवा पखवाड़े का शुभारंभ स्वच्छता अभियान, श्रमदान व शिक्षा सामग्री वितरण से हुआ। एसडीएम रामनिवास सिकरवार, सीईओ देवेंद्र जैन सहित अनेक जनप्रतिनिधियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ।