सज्जनगढ़: बोरकुंडा में पानी में डूबने से एक किशोरी की मौत, परिवार में छाया मातम
सज्जनगढ़ पंचायत समिति शेत्र के आज सोमवार दो बजे थानाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव बोरकुंडा में एक 8साल की मासूम किशोरी आरोशी पिता रसन की पानी में डूबने से मौत हो गई : परिजनों का कहना हैं रविवार शाम के समय घर से कुछ दुरी पर पास में ही नाला बह रहा था वहां नहाने गई थी तथा अचानक पानी में गिर गई, और तुरंत गांव वाले दौड़ कर आए और उसको बाहर निकाला और न