शाहजहांपुर जनपद के थाना जलालाबाद क्षेत्र के गांव मोहनपुर लहसड़ी में हरिराम के घर के पास गली में इंटरलॉकिंग ईंट बिछाई जा रही थी ईंट बिछाने का काम अमर सिंह मिस्त्री कर रहे थे तभी गांव के ही हरिराम व उनके पुत्र मनोहर ने इंटरलॉकिंग गलीबनाने से मना कर दिया और कहा कि यहां पर ईटा नहीं बिछाने देंगे.इसी बात पर बात विवाद हो गया