आलोट: निपानिया राजगुरु में लापरवाही से बाइक चलाते हुए एक व्यक्ति ने बुजुर्ग को मारी टक्कर
Alot, Ratlam | Oct 20, 2025 पानी की टंकी के पास निपानिया राजगुरु में रविवार शाम नाथूलाल पिता लाला उम्र 60 वर्ष निवासी निपानिया राजगुरु को अनियंत्रित लापरवाही पूर्वक मोटरसाइकिल चलाते हुए टक्कर मार दी जिस पर बुजुर्ग द्वारा चंद्र सिंह पिता कालू सिंह निवासी निपानिया राजगुरु के ऊपर आलोट थाने में रात रिपोर्ट दर्ज करवाई।