आष्टा: आष्टा के हनुमान मंदिर में बाल परीक्षण, मंदिर के सामने गड़ा पुवाडिया का पौधा कोई नहीं उखाड़ पाया
Ashta, Sehore | Oct 22, 2025 आष्टा के जसमत गांव में गोवर्धन पूजा के अवसर पर खेड़ापति हनुमान मंदिर में एक अनोखा बाल परीक्षण होता है यहां आयोजन साल में केवल एक बार होता है जिसमें ग्रामीण एक विशेष पौधे को उखाड़ने का प्रयास कर अपनी शक्ति का प्रदर्शन करते हैं।