सीकर के पलसाना कस्बे के खंडेला रोड पर शिवनगर के पास बुधवार रात ट्रेक्टर ट्राली और जीप की टक्कर हो गई। हादसे में जीप सवार नेहरों की ढाणी निवासी धारासिंह नेहरा एवं खंडेला निवासी सुरेश कुमार घायल हो गए। बाद में दोनों को उपचार के लिए पलसाना अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सुरेश कुमार को सीकर रैफर किया गया है।