बदलेटा में दुर्लभ प्रजाति के गोल्डन कलर के जहरीले कोबरा का सर्प मित्र व वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू
Todabhim, Sawai Madhopur | Sep 19, 2025
बालघाट के बदलेटा में वन विभाग टीम व सर्प मित्र ने शुक्रवार दोपहर 2:00 बजे सुनहरे रंग दुर्लभ प्रजाति के कोबरा सर्प का रेस्क्यु कर सुरक्षित जंगल में छोड़ा है सर्प मित्र ने दावा किया है कि राजस्थान में ऐसा सर्प पहली बार दिखाई दिया है वे पिछले वर्षों से लगातार सर्पो का रेस्क्यू कर रहे हैं करीब 11हजार सांपों का रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगलो में छोड़ा जा चुका है।