कोलारस: लुकबासा बाइपास स्थित मिश्रा ढाबा के पास तेज रफ्तार कंटेनर ट्रक अनियंत्रित होकर मीडियन पर चढ़ा, टला बड़ा हादसा
शिवपुरी जिले के गुना–शिवपुरी नेशनल हाईवे पर सोमवार को उस समय बड़ा हादसा टल गया जब एक कंटेनर अचानक अनियंत्रित होकर मीडियन पर चढ़ गया। हादसा लुकबासा बाइपास स्थित मिश्रा ढाबा के पास हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कंटेनर गुना से शिवपुरी की ओर जा रहा था। जैसे ही वाहन मिश्रा ढाबा के पास पहुंचा।चालक का संतुलन बिगड़ गया और कंटेनर सीधे बीच के मीडियन में जा चढ़ा।