रामगंजमंडी पुलिस ने ऑपरेशन 5–25 के अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में दबिश देकर कुल 14 बदमाशों को गिरफ्तार किया है, वहीं एक व्यक्ति को सार्वजनिक स्थान पर अवैध सट्टा खाईवाली करते हुए पकड़ा गया है। गुरुवार सुबह करीब 11 बजे पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थानाधिकारी संदीप शर्मा के नेतृत्व में कार्रवाई की गई है।