चकराता: गोर्खाली समाज ने परंपरागत तरीके से भैयादूज पर्व मनाया
गुरुवार को शाम 4:00 के करीब त्यूणी समेत पछुवादून के जीवनगढ़, बुलाकीवाला, बरोटीवाला, भोजावाला, तेलपुरा-अटकफार्म, सहसपुर में गोर्खाली समाज ने भैयादूज पर्व पारंपरिक रीति रिवाजों के ॐ साथ मनाया। बहनों ने मां भद्रकाली की पूजा-अर्चना कर भाई का तिलक कर उनकी लंबी उम्र की कामना की। इसके बाद लोगों ने सामूहिक नृत्य कर पर्व की खुशियां मनाई।