आरा: कतीरा सुधा डेयरी प्लांट में धूमधाम से विश्वकर्मा पूजा मनाई गई
Arrah, Bhojpur | Sep 17, 2025 आरा के कतीरा में मैजूद सुधा डेयरी प्लांट में धूमधाम से विष्वकर्मा पूजा मनाया गया।।इस दौरान प्लांट के स्टाफ के बीच खेल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। साथ ही सभी स्टाफ और परिवार को भोजन पर भी आमंत्रित किया गया।