खातेगांव: खातेगांव में रोटावेटर से किसान की मौत, भीलखेड़ी गांव के खेत में हादसा, बेटों के सामने पिता के हुए टुकड़े
देवास जिले के खातेगांव स्थित ग्राम भीलखेड़ी में रविवार दोपहर 2 बजे खेत पर काम करते समय एक किसान की ट्रैक्टर रोटा वेटर की चपेट में आने से मौत हो गई। यह घटना उस समय हुई जब किसान अपने खेत में रोटा वेटर से जुताई करवा रहा था। जानकारी के अनुसार, भीलखेड़ी निवासी 55 वर्षीय शिवराम जानी अपने बेटों पंकज और पवन के साथ खेत में रोटावेटर चलाने का काम करवा रहे थे।