प्रतापगंज: लोक आस्था के महापर्व छठ का सोमवार को तीसरा दिन, छठ घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़
लोक आस्था के महापर्व छठ पर्व सोमवार को तीसरा दिन है. इसको लेकर छठ घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी पड़ी। छठव्रतियों ने सुखानगर बड़ी नहर पर पूरी तैयारी के साथ बांस की टोकरी में अर्घ्य का सूप सजा कर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया. बता दें कि छठव्रति पूरे दिन निर्जला उपवास रहकर नदी, तालाब में खड़े होकर ढलते हुए सूर्य को अर्घ्य देती हैं.