झांसी: बहन ने SSP कार्यालय में कहा, तारीख पर आए भाई से ससुराल वालों ने की गाली-गलौज, उसने लगा ली फांसी, दोषियों को मिले सजा
करगुआ निवासी 6 बहने अपने इकलौते भाई को इंसाफ दिलाने के लिए SSP कार्यालय पहुंची जहां पर उन्होंने लिखित शिकायत पत्र देकर बताया कि उनके भाई और भाभी के बीच में विवाद चल रहा था जिसको लेकर भाभी द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया था जिसकी तारीख पर सोमवार को उनका भाई झांसी कोर्ट में तारीख पर आया था जहां पर भाभी के घर वालों ने उसके साथ गाली गलौज जिसके चलते फांसी लगा ली।