उदयपुरा: नर्मदा तट बोरास में श्री राम महायज्ञ में यज्ञ अग्नि मंथन जारी, महामंडलेश्वर कंप्यूटर बाबा ने दी जानकारी
रायसेन जिला उदयपुर विधानसभा के अंतर्गत नर्मदा तट बोराज में 27 अप्रैल से 12 मई तक श्री राम महायज्ञके जारी है, आज सोमवार से यज्ञ अग्नि मंथन जारी हुआ यज्ञशाला में, महामंडलेश्वर कंप्यूटर बाबा ने जानकारी दी अपील की क्षेत्र के नागरिक नर्मदा मां, श्री राम हनुमान भक्त जरूर यज्ञ के दर्शन करें महामंडलेश्वर कंप्यूटर बाबा ने अपील की नर्मदा तट पर यज्ञ दर्शन लाभ ले ।