ओखलकांडा: डालकन्या, डेफ्टा, पतलोट, कौडार और पस्या का भ्रमण कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना गया
ओखलकांडा ब्लॉक के अंतर्गत विधायक राम सिंह कैड़ा ने डालकन्या,डेफ्टा, पतलोट, कौडार और पस्या का भ्रमण कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। ग्रामीणों ने मोटर मार्गों में डामरीकरण करने, पेयजल के साथ अनेकों समस्याओं से विधायक को अवगत कराया। साथ ही ग्रामीणों ने गांव में सोलर लाइट लगाने की भी विधायक से मांग की।