अजयगढ़ के वार्ड न.10 मे रोड किनारे रस्सी के सहारे महिला के द्वारा आज दिन रविवार दिनांक 14 दिसंबर को फ़ासी लगाए जाने का मामला सामने आया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार अजयगढ़ के वार्ड न. 10 निवासी गोमती राजपूत पति रजौल राजपूत उम्र 45 वर्ष ने पेड़ मे रस्सी से बने फंदे के सहारे फ़ासी लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।लोगो के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया की महिला