छपरा: छपरा जिले में तेज आंधी-पानी का तांडव, कई घर टूटे
Chapra, Saran | Jun 6, 2025 छपरा जिले में गुरुवार एवं शुक्रवार के मध्य रात्रि तेज आंधी पानी ने जमकर तांडव मचाया है. मौसम अचानक बदलने के कारण तेज आंधी और बारिश हुआ है. तेज आंधी और बारिश के कारण जिले के कई करकटनुमा झोपड़ी का घर टूट कर ध्वस्त हो गया है. भटकेश्वरी पंचायत के रुसी गम्हरिया गांव के ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि काफी तेज आंधी था जिससे नुकसान हुआ है.