सुजानगढ़: सुजानगढ़ पुलिस ने वृद्ध महिला के गले से सोने की चैन तोड़ने और चोरी का सामान खरीदने के आरोप में चार जनों को किया गिरफ्तार
सुजानगढ़। घर के बाहर बैठी वृद्ध महिला के गले से सोने की तोड़ने के आरोपी दो बदमाशों सहित चार युवकों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। रविवार शाम करीब सात बजे सीआई बेगाराम मीणा ने बताया कि गत 22 सितंबर को संजीव शर्मा ने दो अज्ञात बदमाशों द्वारा घर के बाहर बैठी अपनी मां गायत्री देवी के गले से सोने की तोड़ कर ले जाने के आरोप का मामला दर्ज करवाया था।