कासगंज: केंद्रीय राज्य मंत्री बी एल वर्मा ने सोरों में पितरों का तर्पण किया, भगवान वराह के मंदिर में किए दर्शन
बुधवार की सुबह 10 बजे केंद्रीय राज्य मंत्री बी एल वर्मा तीर्थ नगरी सोरों पहुंचे। जंहा उन्होंने सोरों गंगा गंगा घाट पर अपने पितरों का तर्पण किया। उसके बाद भगवान वराह के मंदिर में पूजा अर्चना करके भगवान के दर्शन किए। और भगवान वराह मंदिर के प्रांगण में स्वच्छता अभियान के तहत झाड़ू लगाकर साफ सफाई की।