सौसर: मोहगांव से मुंगनापार सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार, 4 दिन में ही उखड़ गई नई सड़क
मोहगांव से मुंगनापार सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार का खेल 4 दिन में ही उखड़ी नई सड़क सौसर क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्यों में लापरवाही और भ्रष्टाचार खुलकर सामने आ गया है।मोहगांव से मुंगनापार तक महज 2 किलोमीटर सड़क का निर्माण चार दिन पहले अरनव कंस्ट्रक्शन के ठेकेदार देवेंद्र धनौरिया द्वारा किया गया था। लेकिन सड़क पर डाली गई घटिया गिट्टी और डामर अब जगह-जगह से