रावतसर: रावतसर में भूखंड में घुसकर दीवार तोड़कर ईंटें चोरी करने के आरोप में चार जनों पर रावतसर पुलिस थाने में मामला दर्ज
रावतसर पुलिस थाने में चार जनों के पर भूखंड में घुसकर ईंटे चोरी का मामला दर्ज हुआ है पुलिस से रविवार को मिली जानकारी अनुसार जरिए इस्तगासा से रामजीलाल निवासी रावतसर ने सुख लाभ धर्मपाल रोहिताश व सुभाष निवासी रावतसर पर एक राय होकर उसकी भूखंड में घुसकर दीवार तोड़कर ईंटें चोरी कर ले जाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया पुलिस ने संबंधित धारा में केस किया दर्ज।