मिल्कीपुर: भाखौली निवासी युवक ने थाना में की शिकायत, शराब के नशे में दो बाइक सवारों ने उसकी बाइक में टक्कर मारकर किया घायल
मिल्कीपुर के भाखौली गांव निवासी तेजवंत ने शनिवार शाम करीब पांच बजे कुमारगंज थाना में शिकायत करते हुए आरोप लगाया है कि शुक्रवार रात 9:30 बजे भाई के साथ बाइक से अपने घर जा रहा था। अकमा के पास दो बाइक सवार जो कि नशे में धुत थे मेरी बाइक में टक्कर मार दिया जिससे मैं गिरकर घायल हो गया। घायल युवक का यह भी आरोप है कि मेरे गिरने के बाद दोनों मुझे पकड़ लिए थे।