पिथौरागढ़: बड़ी बारिश से सत्याल गांव में मकान की सुरक्षा दीवार क्षतिग्रस्त, घर खतरे की जद में
सोमवार शाम 6:00 मिली जानकारी के अनुसार बारिश के कारण सत्यालगांव में मकान के आगे लगी दीवार ढह गई है। रविवार रात हुई बारिश के कारण बलवंत सिंह सत्याल के आंगन की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई है। जिससे उनके मकान को खतरा पैदा हो गया है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से क्षेत्र का मुआइना कर पीड़ित को उचित मुआवजा देने की मांग उठाई है।