फरसगांव ब्लॉक अंतर्गत ग्राम चिचाड़ी सोढ़ापारा एवं परेबानगांव में केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम के करकमलों से 45 लाख से अधिक राशि के विकास कार्य हेतु ग्राम चिचाड़ी सोढ़ापारा में सामुदायिक भवन टीन शेड निर्माण का लोकार्पण तथा ग्राम परेबानगांव के देवगुढ़ी में टीन शेड निर्माण एवं सी.सी. सड़क निर्माण कार्य हेतु भूमिपूजन संपन्न हुआ।