रमना: ट्रक से कुचलकर नवविवाहिता संगीता की मौत, ग्रामीणों का सड़क जाम, खलासी गिरफ्तार
Ramna, Garhwa | Oct 13, 2025 रमना प्रखंड मुख्यालय के हरीगणेश मोड़ के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसे में बस स्टैंड निवासी स्वर्गीय चंद्रशेखर सोनी की 22 वर्षीय पुत्री संगीता कुमारी की मौत हो गई।जानकारी के अनुसार संगीता अपने घर लौट रही थी, तभी नगर उटारी से गढ़वा की ओर जा रहे ट्रक की चपेट में आने से उसका शरीर गाड़ी के चक्के में फंसकर सड़क पर पिसाते हुए कुछ दूर जाकर दो भागों में क्षत-विक्षत हो ग