चकाई: घुटवे स्कूल निर्माण के गलत ज़मीन चयन पर ग्रामीणों ने किया विरोध, खेसरा बदलने की मांग
Chakai, Jamui | Dec 29, 2025 प्रखंड के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय, घुटवे के भवन निर्माण के लिए जारी अनापत्ति प्रमाण पत्र में भूमि चयन को लेकर विवाद गहरा गया है।सोमवार को दो बजे स्थानीय ग्रामीणों और समाजसेवियों ने चकाई अंचलाधिकारी को आवेदन सौंपकर खेसरा संख्या 415 को निरस्त कर मुख्य सड़क किनारे स्थित खेसरा संख्या 2003 पर विद्यालय भवन बनाने की मांग की है।ग्रामीणों का आरोप है कि राज