सागर नगर: धामोनी रोड स्थित गढ़पहरा में ट्रक से सामान उतारते समय एक व्यक्ति को लगा करंट, घायल अस्पताल में भर्ती
धमोनी रोड स्थित गढ़पहरा में ट्रक से सामान उतारते समय एक व्यक्ति बिजली के तार की चपेट में आकर घायल हो गया। सूचना मंगलवार शाम करीब 7 बजे डायल-112 कंट्रोल रूम भोपाल को मिली। सूचना पर कैंट क्षेत्र में तैनात डायल-112 वाहन मौके पर पहुँचा। प्रधान आरक्षक दिलीप अग्निहोत्री और पायलट शुभम यादव ने घायल व्यक्ति को तत्काल एफआरव्ही वाहन से बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज पहुंचाया।