हिण्डौन नई मंडी थानाधिकारी नरेश पोसवाल ने 6 जनवरी मंगलवार शाम 6 बजे के करीब बताया कि पुलिस थाना नईमण्डी हिण्डौन की टीम द्वारा थाना मालपुरा जिला टोंक में पिछले 31 वर्षों से न्यायालय से फरार चल रहे वांछित उद्घोषित 5000 रूपये के ईनामी अपराधी 65 बर्षीय रामजीलाल उर्फ रामी गुर्जर को जयपुर से दस्तयाब कर थाना मालपुरा की पुलिस को अग्रिम विधिक कार्यवाही सुपुर्द किया।