कामडारा प्रखंड क्षेत्र के टुरुण्डू पंचायत के अंतर्गत गाँव पोजे बड़काटोली मे बीती शनिवार की रात को जंगली हाथियों के झुंड ने ग्रामीण गणेश महतो और मार्टिन तोपनो के खेतो पर लगी धान की फसलो को पूरी तरह से रौंदकर बर्बाद कर दिया है।इधर आज रविवार को उक्त दोनों ग्रामीणों ने बसिया को वनकर्मियों को इसकी जानकारी दी।