ओबरा: ओबरा बाजार स्थित सब्जी मंडी के पास से पुलिस ने एक मादक तस्कर को गिरफ्तार किया, 2.2 किलो गांजा किया जब्त
ओबरा थाना की पुलिस ने ओबरा बाजार स्थित सब्जी मंडी के पास से मादक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से 2.2 किलो गांजा भी जब्त किया है। बुधवार की शाम 6:05 पर पुलिस द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि मंगलवार की रात्रि पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में विशेष समकालीन अभियान चलाकर वाहन जांच की गई। इसी दौरान यह कार्रवाई की गई है।