क्रिश्तकुला चौराहा के पास सीवर लाइन के गड्ढे में गिरे दो कर्मचारी, गड्ढे से निकालकर जिला अस्पताल में भर्ती
पतेरी के क्रिश्तकुला चौराहा के पास मशीन से प्रेशर करते समय दो कर्मचारी किशन वर्मा और आदर्श शुक्ला गड्ढे में गिर गए । पुलिस व नगर निगम सूचित के बावजूद मौके पर नहीं पहुंचे, नतीजतन दोनों कर्मचारी गड्ढे में बेहोश हो गए ।मंगलवार की दोपहर 1230 बजे स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को निकालकर सतना जिला अस्पताल में लाया गया है जहां उनका ईलाज किया जा रहा है ।